तालिबानी राज में फिर आत्मघाती विस्फोट, 100 स्कूली विद्यार्थियों की मौत; कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं किसी का पैर

 

 

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से बम धमाकों की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। शुक्रवार को देश की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई। मामला इतना संवेदनशील है कि रिपोर्टिंग कर रहे स्थानीय पत्रकार भी भावुक हो गए। स्कूल के आस-पास पड़ी लाशों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं किसी का पैर।

 

घटना शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में स्थित काज स्कूल की है। पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट किया है कि उन्होंने अब तक 100 विद्यार्थियों की लाशों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है। जिस वक्त यह घटना घटी, क्लासें खचाखच भरी हुई थी। विद्यार्थी विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे। इस घटना में मारे गए ज्यादातर छात्र हजारा और शिया थे। हजारा अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है। लेखक ने भयावहता पर कहा है कि काज उच्च शिक्षा केंद्र के एक शिक्षक ने बच्चों के अंगों को उठाया। कहीं हाथ पड़े थे, कहीं पैर। ट्विटर पर विस्फोट से पहले का एक वीडियो भी साझा किया गया था जहां आतंकियों ने बम धमाका किया था।

 

देखें घटना का VIDEO

Shabdachakra brings you the latest breaking news in Hindi for Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, and Delhi! Be up to date with what's happening around you.

Latest Khabar in Hindi