डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें: दोस्तों, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई का शौक होता है परंतु कई बार ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से वह अपनी पढ़ाई regular नहीं कर पाते हैं। जो लोग पढ़ने के शौकीन है और अपनी study को अपनी job के साथ या फिर घर बैठे continue करना चाहते हैं, उनके लिए distance learning का विकल्प सबसे बेहतरीन होता है। 

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि distance learning education क्या होती है और डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करेंइस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख के अंत तक जरूर बने रहे। 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें

distance लर्निंग से graduation करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी होता है। Distance लर्निंग से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे हर साल इजाफा देखने को मिला है। Distance लर्निंग पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है और इसीलिए बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी distance लर्निंग programme  के तहत non technical व technical कोर्स offer कर रही है। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी आदि कुछ टॉप universities है जिनमें आप admission ले कर अपनी study को continue कर सकते हैं। Distance लर्निंग में admission लेने का process लगभग उसी तरह का होता है जिस तरह से regular students के लिए अन्य collages मे होता है।

आप किसी भी stream मे graduation,पोस्ट graduation या diploma distance learning education के द्वारा कर सकते हैं। 

इसमें आप university की website पर ऑनलाइन अपनी इच्छा के अनुसार subject को चुनकर admission के लिए apply कर सकते हैं और अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। 

For more information, Please visit

https://www.hindi.bloggistan.com/distance-learning-se-graduation-kaise-kare/